6.11.08

बिहार में बनेगा भोजपुरी फिल्म स्टूडियो

मुम्बई में गैर मराठियों को लेकर जारी विवाद और विरोध के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुप्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी की पहल पर बिहार में २०० करोड़ रुपए की लागत से विश्वस्तरीय फिल्म स्टूडियो बनाने का निर्णय लिया है। मनोज तिवारी ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे फोन करके इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस स्टूडियो के लिए पटना से ४० किलोमीटर दूर राजगीर रोड पर २०० एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष भोजपुरी फिल्मों कें निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाने की मांग की थी और मुख्यमंत्री ने उनकी इस पहल का स्वागत किया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे फोन पर कहा कि बिहार सरकार भोजपुरी भाषा के विकास के लिए सदैव तत्पर है। स्टूडियो के निर्माण के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और स्टूडियो के निर्माण की जिम्मेदारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के किसी अधिकारी को सौंप दी जाएगी।

0 Comments: